भागलपुर, जून 2 -- मुरलीगंज। रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड 11 भेलाही बालकृष्ण यादव के पुत्र संजय यादव और ललन यादव के बंद घर को निशाना बनाकर बदमाशो ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। बदमाशो ने अन्य सभी घरो को बाहर से लगा दिया था। संजय यादव पूर्णिया में परिवार सहित रहते हैं, ललन यादव वीरपूर में रहते हैं। लगभग दस लाख से अधिक की चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। चोरों गोदरेज, दीवान पलंग, ट्रंक, बक्सा, लाॅकर, भीआईपी सहित सभी का ताला तोड़कर लगभग दस लाख से अधिक के जेवर की चोरी कर फरार हो गया। बताया गया कि संजय यादव और ललन यादव दोनो भाई का किमती समान एक हीं घर में रखा हुआ था। हालांकि बताया कि दिन में सभी घर खुला रहता है। रात में ताला लगा दिया जाता था। गांव में रह रहे बड़ा भाई मिथिलेश यादव छत पर सोया हुआ था। सुबह जब जगा तो देखा कि संजय के घर का...