भागलपुर, जून 15 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि मधेपुरा के बेल्हाघाट स्थित एक निजी आवासीय स्कूल में बीते शनिवार को एक छात्र की संदिग्ध मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना के बाद संचालक स्कूल में ताला लगाकर फरार हो गया है। मुरलीगंज के रामपुर पंचायत वार्ड 13 निवासी राकेश कुमार के पुत्र उज्ज्वल कुमार (13) की मौत हुई है। वहीं मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल संचालक पर गंभीर आरोप लगाया है। उज्ज्वल की मां ने कहा कि स्कूल की बकाया भुगतान नहीं करने के कारण मेरे बेटे को मार दिया। उन्होंने बताया कि शनिवार को जब हम पैसा लेकर स्कूल पहुंचे तो एक शिक्षक ने हमको बैठने को कहा। फिर शिक्षक ने कहा कि पैसा ले कर आए हैं, तब बच्चा से मिलने दिया जाएगा। हम बोले हां आपका सब बकाया पैसा लेकर आए हैं। लेकिन काफी देर तक बच्चा से मिलने नहीं दिया गया। उसी स्कूल ...