भागलपुर, जुलाई 22 -- गम्हरिया। प्रखंड कार्यालय परिसर में लगा हैंडपंप बरसों से खराब पड़ा है। मरम्मत नहीं कराए जाने के कारण प्रखंड कार्यालय आने वाले लोगों को पेयजल की समस्या से जूझने को मजबूर हैं। खराब हैंडपंप कृषि कार्यालय एवं पंचायती राज कार्यालय के मध्य में है। उसके पास ही मनरेगा कार्यालय एवं अंचल का रिकॉर्ड रुम है। एक-दो कार्यालय में आरओ फिल्टर लगा हुआ है लेकिन उस आरओ का पनी आम लोगों को नसीब नहीं होता है। केवल उस कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मी हीं आरओ का पानी पी पाते हैं। परिसर में प्रखंड कार्यालय के अलावा अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, कृषि कार्यालय, पंचायती राज कार्यालय, जन वितरण प्रणाली कार्यालय, आरटीपीएस एवं आधार सेंटर भी है, इतने कार्यालय रहने के बावजूद प्रखंड परिसर में एकमात्र चापाकल चालु अवस्था में है जो प्रखंड कार्यालय के पास ह...