मधेपुरा, जुलाई 30 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसएच 58 लक्ष्मीपुर मोड़ के समीप सोमवार की देर सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। देर रात ही स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को उदाकिशुनगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर पुरैनी की ओर से जा रहा था। रात के करीब 11 बजे के आसपास गाड़ी टकराने की आवाज़ सुनाई दी। आवाज़ सुनकर ग्रामीण दौड़कर सड़क पर पहुंचे तो देखा की दो युवक बाइक के साथ सड़क पर गिरे हुए हैं। एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थी। एक युवक घायल होकर गिरा पड़ा था। करीब जाकर देखा तो पता चला कि एक युवक की मौत हो चुकी है। तत्पश्चात स्थानीय युवा समाजसे...