भागलपुर, जुलाई 7 -- आलमनगर। ईटहरी पंचायत के गौछीडीह के पास एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या मामले में चौथे दिन सोमवार को भी पुलिस का हाथ खाली रहा। हालांकि पुलिस ने शनिवार के सुबह से हत्या मामले में एफएसएल टीम की मदद व तरीके से मामले की खुलासा करने के लिए जांच में जुटी हुई है। प्रयास के बावजूद सोमवार के शाम तक पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है। देखना है पुलिस कब तक हत्यारे तक पहुंच पाती है। मालूम हो कि बिहारीगंज थाना क्षेत्र से एक आठ वर्षीया बच्ची अपनी मां के साथ आलमनगर क्षेत्र में मकई के कटनी में मजदूरी करने आयी थी। जिसको शुक्रवार की देर रात गौछीडीह गांव के पास बदमाशों ने खेतों में दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया। जिसमें उसकी माता ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज ...