भागलपुर, सितम्बर 8 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। मांगों को लेकर हड़ताल से सोमवार को प्रखंड के अमूमन सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे। आंगनबाड़ी सेविका - सहायिका संघ की प्रखंड अध्यक्ष नूतन कुमारी ने बताया कि बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को पटना में आक्रोश दिवस मनाया जा रहा है। उसमें शामिल होने के लिए प्रखंड से बड़ी तादाद में सेविका - सहायिका पटना के लिए कूच कर चुकी हैं। बाल विकास परियोजना कार्यालय को इसकी अग्रिम सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि महंगाई के इस दौर में आंगनबाड़ी कर्मियों को अकुशल दिहाड़ी मजदूर से भी कम पगार मिल रहा है। उन्हें कुशल श्रमिक के लिए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। विडंबना यह है कि उन पर इतनी सारी जिम्मेदारी लाद दी गई है कि 24 घंटे लगातार जुटे रहने के बावज...