भागलपुर, दिसम्बर 11 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कुमारखंड पंचायत में कच्ची सड़क जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के करण दशकों बीत जाने के बाद भी नहीं बन पाया है। यह कच्ची सड़क मुख्य रूप से दो वार्ड को जोड़ती है। यह कच्ची सड़क वार्ड 6 स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनियां से दक्षिण रामगंज टोला वार्ड 4 खेदन महाराज स्थान होकर स्टेट हाईवे 91 तक जाती है। इन दोनों वार्डो में बसे लोगों विनोद यादव, सुमेंद्र सरदार, बिंदो सरदार, रंजन सरदार, मंगल सरदार, अनिल सरदार, सीताराम सरदार, योगी सरदार, सादिक सरदार, हीरालाल सरदार सहित अन्य का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज आने से पहले से ही सड़क की स्थिति काफी खराब थी। बची हुई कसर 2008 कुशहा त्रासदी ने इस कच्ची सड़क को पूरी तरह बर्बाद कर पूरी कर दी। जिसका जख्म अभी तक लोगों के लिए ह...