मधेपुरा, जुलाई 30 -- चौसा, निज संवाददाता। मोरसंडा पंचायत के अमनी बासा के पास अवस्थित सहायक कोसी नदी के बलोरा घाट में चल रहे कटाव का मंगलवार को विधानसभा उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने स्थल निरीक्षण किया। कटाव का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे विधायक श्री यादव ने कहा कि कोसी नदी में बढ़ रहे जलस्तर के कारण लगातार कटाव जारी है। उन्होंने अमनी के बलोरा घाट में हो रहे कटाव के मामले को गंभीरता से लेते हुए जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव व जिला के बाढ़ प्रभारी सचिव संतोष कुमार मल को दुरभाष पर बातचीत कर स्थिति सामान्य होने तक कटाव निरोधी कार्य को तेज करते हुए जारी रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कटाव स्थल से मापी गई दूरी मात्र 75 फीट पर ही पीड़ित परिवार अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बलोरा घाट में पिछले 2 साल से...