भागलपुर, सितम्बर 20 -- मधेपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता स्काउट-गाइड द्वारा भव्य मतदाता जागरूकता रैली प्रशासन के स्वीप कोषांग के तहत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। प्रभात फेरी रैली को बीपी मंडल चौक के समीप से जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी एवं स्वीप नोडल पदाधिकारी अनन्त कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) अंकिता दास, निदेशक डी.आर.डी.ए. सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली बी.पी. मंडल चौक से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, भूपेंद्र चौक, अस्पताल, पानी टंकी चौक, थाना चौक, पूर्णिया गोला होते हुए कर्पूरी चौक के समीप जाकर संपन्न हुई। इस रैली में जिले के कई विद्यालयों - शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय, रासबिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, केशव बालिका उच्च माध्यमिक...