भागलपुर, जून 2 -- मुरलीगंज। थाना क्षेत्र के सिंगियान पंचायत वार्ड 6 मुस्लिम टोला धरहरा गांव में देर रात बदमाशों ने घर में सो रही एक युवती को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवती को परिजनों ने आनन-फानन में मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना रविवार रात करीब 1 बजे की है। परिजनों के अनुसार, जिस समय वारदात हुई, घर के सभी सदस्य सो रहे थे। युवती के पिता मोहम्मद सलीम उसी घर के एक कमरे में सो रहे थे, जिसकी बाहर से कुंडी लगाकर बदमाशों ने खिड़की से गोली चलाई। गोली सलीम की बेटी को जांघ में लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल के पिता मोहम्मद सलीम ने आशंका जताई है कि यह हमला भूमि विवाद के चलते हुआ है। उनके मुताबिक, बदमाश उनक...