भागलपुर, जून 21 -- घैलाढ । संवाद सूत्र परमानंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआहा वार्ड सात में शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे दरवाजे पर सो रही महिला को गोली मारकर बदमाशों उसकी हत्या कर दी। मृतका की पहचान उपेंद्र चौपाल उर्फ बेचन चौपाल की पत्नी तेतरी देवी (55) के रूप में हुई। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक तेतरी देवी के पति उपेंद्र चौपाल उर्फ बेचन शर्मा ने बताया भोज खा कर आने के बाद देर रात वह दरवाजे पर सो गया। उसकी पत्नी भी दरवाजे पर सोई थी। पेट में दर्द होने पर उपेन्द्र देर रात करीब दो बजे शौच करने बगीचे की ओर चला गया। इसी दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने सोए अवस्था में तेतरी देवी पर गोली चला दी। सिर और पीठ में गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुली। लोगों के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो ग...