भागलपुर, अगस्त 21 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सुखासन गांव में गुरुवार को उप स्वास्थ्य केंद्र ( आयुष्मान आरोग्य मंदिर) सुखासन का का विधिवत शुभारंभ उपप्रमुख नगीना देवी और बीएचएम कुमार धनंजय ने फीता काटकर किया। मौके पर उपप्रमुख नगीना देवी ने कहा कि इस सुदूर इलाके में स्वास्थय केंद्र नहीं रहने से ग्रामीणों को इलाज कराने के लिए कुमारखंड अस्पताल जाना पड़ता था। केंद्र खुलने से इस इलाके में रहने वाले दस हजार से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलने से लोगों में काफी खुशी है। उन्होंने इसके लिए सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय को धन्यवाद दिया। बीएचएम ने कहा कि आपको स्वास्थ्य सुविधा समय पर मिले इसको लेकर प्रत्येक दिन सेंटर खुलेगा और इस इलाके के लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी। मौके पर सीएचओ महान ...