भागलपुर, जून 14 -- घैलाढ़ । संवाद सूत्र ब्लॉक सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रंजू देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अंचल अधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, सहकारिता, श्रम प्रवर्तन, आपूर्ति पदाधिकारी के उपस्थित नहीं रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की। बैठक में अंचल कार्यालय, शौचालय, अस्पताल, सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था पर सवाल उठाए गए। पिछले बैठक में पारित विभिन्न प्रस्ताव पर जनप्रतिनिधियों ने शिथिलता बरतने और कारवाई नहीं करने का आरोप लगाया। भान टेकठी मुखिया विकास मंडल ने जनवितरण डीलर पर राशन वितरण में प्रत्येक यूनिट एक किलो अनाज काटकर वितरण करने का आरोप लगाया। प्रमुख रंजू देवी ने कहा घैलाढ़ पंचायत के वार्ड 9 में उपयुक्त स्थान पर जल नल का बोर्डिंग नहीं कराया गया। पंसस तरुणदेव राम ने बताया कि घैलाढ़ पशु...