भागलपुर, अप्रैल 19 -- गम्हरिया। एक संवाददाता प्रखंड के रूपोली पंचायत के सिंगीयोन उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शनिवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला विशेष विकास शिविर लगाया गया। शिविर में वार्ड 14 और 15 के महा दलित को राशन कार्ड जॉब कार्ड जाति आवासीय पेंशन एवं जमीन के रसीद सहित अन्य समस्याओं का निदान किया गया. मुखिया अमिता देवी ने बताया कि पंचायत के सभी महादलित टोल पर शिविर लगाकर महादलित को लाभ दिया जाएगा. मौके पर विकास मित्र संजय ऋषि देव वार्ड सदस्य अरुण कुमार आवास सहायक राजीव कुमार पंचायत रोजगार सेवक नीतीश कुमार कार्यपालक सहायक संतोष कुमार राजभर स्वच्छता पर्यवेक्षक मोहम्मद सद्दाम हुसैन शिविर पदाधिकारी बिट्टू कुमारी ने शिविर में समय पर पहुंचकर लोगों की समस्या का निदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...