मधेपुरा, जून 9 -- चौसा, निज संवाददाता। चौसा पश्चिमी पंचायत की वार्ड 11 के सहोरा टोला में रविवार को सांप के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों की चीत्कार से घर में माहौल गमगीन हो गया। पुलिस देर शाम ही शव करे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया की चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड 11 के सहोरा टोला निवासी मिथिलेश शर्मा का पुत्र सोनू कुमार (5) रविवार को अन्य बच्चों के साथ अपने दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। झाड़- फूक कराने पर बच्चे की हालत में सुधार नहीं होने पर उसे सीएचसी भर्ती कराया। वहां उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...