भागलपुर, दिसम्बर 11 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मुरलीगंज थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसाई को गोली मारकर लूट करने के मामले का खुलासा नहीं हो सका है। मंगलवार की देर शाम बाइक सवार हथियारबंद दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। जख्मी व्यवसाई के पुत्र के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मालूम हो कि गत मंगलवार को देर शाम स्वर्णकार नवल किशोर दुकान बंद कर ऑटो से घर लौट रहे थे। रास्ते मेपड़वा और बेलदारी के बीच एक अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर घटना को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...