भागलपुर, मई 5 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड के सिहपुर गढ़िया पंचायत में सोमवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट व जीविका बीपीएम मनोज कुमार ने भी भाग लिया। इस दौरान उपस्थित विभिन्न जीविका दीदियों व ग्रामीण महिलाओं से बीडीओ ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न लोकहितकारी सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ने महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा कर महिलाएं स्वाबलंबी बनें और परिवार व समाज को प्रगति के रास्ते पर ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। बीपीएम मनोज कुमार ने बताया कि महिलाएं अपने सामाजिक विकास ,आधारभूत संरचना, स्वरोजगार और नीति निर्माण से संबंधित आकांक्षाओं को व्यक्त कर ...