मधेपुरा, जनवरी 30 -- मधेपुरा। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ जिला इकाई की ओर से होमगार्ड जवानों ने शहर के मुख्य सड़क पर बुधवार की शाम मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस होमगार्ड ऑफिस से लेकर मुख्य सड़क होते हुए कला भवन परिसर तक पहुंचा। मशाल जुलूस के दौरान होमगार्ड के जवानों थाली पीटकर विरोध प्रदर्शन भी किया। संघ उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि होमगार्ड जवानों को भी समान काम का समान वेतन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष होमगार्ड जवानों को वर्दी भत्ता सरकार की ओर से मिलना चाहिए। होमगार्ड जवानों के रिटायर्ड के बाद सरकार की ओर से दस लाख की राशि मिलना चाहिए। उन्होंने सेवा नियमितिकरण सहित समान वेतन देने की मांग सीएम से की। मौके पर अध्यक्ष सत्तो मंडल, इंद्रनारायण यादव, विकास कुमार, उमेश कुमार सहित दो दर्जन से अधिक होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

हिंद...