भागलपुर, फरवरी 14 -- मधेपुरा : समाज में समाजवाद क़ायम रखना ही असल जन सुराज है मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। समाजवाद से ही समाज के सभी वर्गों का भला है। समाजवाद की धरती मधेपुरा से जनता के सुन्दर, सुरक्षित व सफल राज क़ायम रहने की धारा फिर से एक बार बहेगा। जन सुराज पार्टी के समता जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने उक्त बातें कही। प्रखंड क्षेत्र के पड़वा नवटोल के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान पर जन सुराज पार्टी का एक दिवसीय जन सभा का आयोजन हुआ। बीते बुधवार को हुए समता जन संवाद कार्यक्रम में जिला मुख्य प्रवक्ता सुमन सौरभ ने बताया कि जनसभा में भारत सरकार के पूर्व खाद्य व आपूर्ति मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन के साथ ही फूलपरास विधानसभा के पूर्व विधायक राम पुकार य...