भागलपुर, अगस्त 5 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के दीनापट्टी सखुआ पंचायत वार्ड 11 तिलकोड़ा टोला में सड़क की बदहाल स्थिति से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क पर धान रोपकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ हीं अगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने के नारे लगाए। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो किलो मीटर सड़क पर जल जमाव और कीचड़मय के कारण आवागमन मुश्किल हो गया है। कच्ची सड़क के कारण बारिश होने पर भीषण कीचड़ और जगह जगह जल जमाव से आवा-जाही करना दुश्वार है। सड़क होकर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। शासन हो या प्रशासन आज तक कोई भी सड़क निर्माण कराने के दिशा में प्रयास नहीं किया है। आलम यह है कि वर्तमान समय में गर्भवती महिलाओ के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस गाँव नहीं आ पाते हैं। बीमार व बड़े-बुजूर्ग लोग...