भागलपुर, दिसम्बर 29 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 पर रामपुर गांव के पास रविवार की रात करीब बाइक अनियंत्रित होकर एक पोल से टकरा गई। बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मुरलीगंज पुलिस ने तत्काल दोनो घायल को एम्बुलेंस से मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। जहां गंभीर रूप से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। तब तक सूचना पर उनके परिजन भी पहुंच गए थे। मृतक की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पोखराम परमानंदपुर पंचायत वार्ड आठ निवासी श्याम कुमार (35) के रूप में हुई है। दूसरे युवक गुड्डू कुमार बनमनखी निवासी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत है। जानकारी अनुसार श्याम कुमार अपने बहनोई गुड्डू कुमार के साथ बाइक से जानकीनगर के विनोबा ग्राम से लौटकर अपने गाँव परमानंदपुर जा रहा था। इसी दौरान ठंड के कारण ...