भागलपुर, दिसम्बर 29 -- आलमनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत मुख्यालय अंतर्गत विभिन्न सड़कों से परिचालन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर आलमनगर से बैसा टोला जाने वाली आरडब्लूडी सड़कों में नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने के कारण सड़क टूट रही है। सड़क पर बहते गंदे व बदबूदार पानी बहने से उक्त जगहों पर पैदल चलने वाले व्यक्ति को मुश्किल हो गया है। खासकर इन जगहों पर सरकारी स्कूल और निजी स्कूल जाने वाले सैकड़ो बच्चों को पैदल चलना आफत बन गया है ऐसी स्थिति में बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। जो बच्चों के लिए नुकसानदेह ही नहीं खतरनाक साबित हो सकता है। जबकि सरकार हमेशा स्कूली बच्चे के स्वास्थ्य पर खास ख्याल रखने के लिए अधिकारियों को गंभीर रहने की निर्देश जारी करते रहते हैं। बावजूद संबंधित ...