भागलपुर, मई 11 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों में शनिवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रसलपुर धुरिया पंचायत के विधाता जीविका महिला ग्राम संगठन, लौआलगान पश्चिमी पंचायत के संघर्ष जीविका महिला ग्राम संगठन, अरजपुर पश्चिमी पंचायत के मिथिला जीविका महिला ग्राम संगठन तथा अरजपुर पूर्वी पंचायत के जय श्रीराम जीविका महिला ग्राम संगठन में संवाद कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जीविका बीपीएम चंद्र मोहन पासवान ने विशेष रूप से भाग लिए। संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने समुदाय, समाज एवं राज्य के समग्र विकास के लिए अनेक रचनात्मक और दूरदर्शी आकांक्षाएं प्रस्तुत की। विधाता जीविका ग्राम संगठन की महिलाओं ने समूह को दिए जाने वाले लोन का ब्याज 12 प्रतिशत सलाना से घटाकर 4 प्रतिशत करने की मांग रखी। मिथिला...