भागलपुर, जून 30 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। सोमवार को प्रखंड के खोखसी पंचायत के मझुआ श्याम गांव में महर्षि जन्मभूमि आश्रम में संत शिशु सूर्य जी महाराज की 29 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा के साथ ही भंडारा और सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर - दराज से श्रद्धालु पहुंचे थे। संत शिशु सूर्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। मौके पर लोगों ने संत शिशु सूर्य जी महाराज को बीसवीं सदी का महान संत करार दिया। लोगों ने कहा कि संत शिशु सूर्य संतमत के संस्थापक महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के सच्चे शिष्य थे। महर्षि मेंहीं का जन्म उनके ननिहाल मझुआ श्याम गांव में ही हुआ था। बाल्यकाल में उनका अधिकांश समय यहीं पर गुजरा था। संत शिशु सूर्य जी महाराज ने महर्षि मेंहीं अवतरण भू...