मधेपुरा, जनवरी 29 -- मधेपुरा, कुमारखंड/ हिटी। घना कोहरा और शीतलहर के कारण बुधवार को सुबह के वक्त लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। धुंध के कारण सुबह के वक्त सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा। वहीं मधेपुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों को शीतलहर की मार झेलनी पड़ी। मालूम हो कि लोगों को दो दिनों से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा। सड़कों पर आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के साथ ही पैदल आवाजाही करने वाले लोग भी सुबह के वक्त परेशान रहे। दिन चढ़ने के बाद धूप निकलने पर लोगों को ठंड से राहत मिली। दिन ढलते ही कनकनी का असर फिर बढ़ गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. आरपी शर्मा ने बताया कि मौसम में फ...