भागलपुर, अप्रैल 19 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता जिले की धार्मिक नगरी सिंहेश्वर में 21 से 27 अप्रैल तक अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव पुराण कथा के आयोजन को लेकर शनिवार को सिंहेश्वर स्थित ललित धर्मशाला कार्यालय में निजी स्कूल संघ और कथा आयोजन समिति की एक बैठक की गई। बैठक में सात दिवसीय कथा आयोजन के दौरान हजारों लोगों की भीड़ के कारण स्कूल बंद रखने के विषय पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए निजी स्कूल संघ के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि आयोजन समिति और स्थानीय स्कूल संचालकों के अनुरोध पर यह बैठक रखी गई है। चूंकि यह आयोजन काफी बड़ा है और इसमें पूरे देश से लोग पहुंच रहे हैं इसलिए निश्चित तौर पर यहां ट्रैफिक की भरी समस्या उत्पन्न होगी। यातयात विभाग ने सिंहेश्वर मेन रोड सहित सिंहेश्वर की अन्य सड़कों को व्हीकल फ्री जोन घ...