भागलपुर, जुलाई 14 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों के शिव मंदिरों में सावन की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्यालय स्थित शिव मंदिर में अहले सुबह से ही जलाभिषेक तथा पूजा अर्चना को लेकर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम जमा शुरू होना शुरू हो गया था। देर शाम तक जलाभिषेक तथा पूजा अर्चना करने वालों का तांता लगा रहा। सावन की पहली सोमवारी पर चौसा, फुलौत, घोषई, कलासन, लौआलगान, अरजपुर, भटगामा, चिरौरी, मोरसंडा, खलीफा टोला, बड़की बढ़ौना, छोटकी बढ़ौना सहित कई अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होना शुरू हो गया है। संबंधित इलाके के मंदिरों में पूजा अर्चना को आने वाले श्रद्धालुओं व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं सक्रिय देखे गए। वही रविवार की देर शाम भागलपुर से गंगाज...