भागलपुर, अगस्त 5 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। सावन के अंतिम सोमवारी की रात श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित शिव आराधना सह महाआरती में सिंहेश्वर स्थित पवित्र शिवगंगा तट पर बारिश के बीच भक्ती, अध्यात्म और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला।यह आयोजन लायंस क्लब सिहेंश्वर और लायंस क्लब फेमिना की सहभागिता से किया गया।मौके हजारों श्रद्धालुओं के बीच खीर का वितरण किया गया। मंदिर के पुजारी तापस पंडा समाज के द्वारा किया गया महाआरती । भव्य महाआरती का आयोजन श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन और तापस पंडा समाज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आयोजन की भव्यता और श्रद्धा से सराबोर वातावरण ने श्रद्धालुओं को अयोध्या और काशी की महाआरती की याद दिला दी मौके पर दिपक ठाकुर,प्रिंस, गोलू,अविनाश सहित अन्य उपस्थित थे। आरती के दौरान दीपों की कतारें, शंखनाद, डमर...