मधेपुरा, जनवरी 30 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबनी में टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। बीईओ कुमार गुणानंद सिंह के नेतृत्व में संकुल समन्वयक शंभू मंडल की उपस्थिति में मंगलवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समन्वयक व अन्य एचएम ने किया। इस दौरान टीएलएम मेला में संकुल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोड़दौल के मो सिराजउद्दीन, मध्य विद्यालय इसरायन कला के अबू अदनान, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधुबनी के अनीशा खातून, मध्य विद्यालय बेला सद्दी की मंजिता रानी झा, एनपीएस आदिवासी टोला के कैलाश कुमार सिंह, एनपीएस मीरान मुसहरी टोला के मो. नौशाद आलम, एनपीएस गोढ़ीयारी टोला के संजय कुमार, एनपीएस अंडीपट्टी की बेबी कुमारी ने अपने-अपने टीएलएम का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान स्कूल में वर...