मधेपुरा, जनवरी 29 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजन संपन्न कराने को लेकर बुधवार को सिंहेश्वर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी। थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में थाना के अधिकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि और आम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष ने लोगों से सरस्वती पूजा पारंपरिक रूप से शांति और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। पूजा स्थल पर डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने पूजा कमेटियों से हुड़दंगियों पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना देने की बात कही। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना लाइसेंस लिए प्रतिमा स्थापित कर पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब 50 जगहों पर म...