भागलपुर, जून 23 -- आलमनगर, एक संवाददाता पुलिस ने रविवार को डीमहा वासा के पास वाहन चेकिंग के दौरान शराब और बाइक के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर एसआई आशुतोष कुमार त्रिपाठी ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ डीमहा बासा के पास वाहन चेकिंग कर रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख एक बाइक सवार व्यक्ति भागने लगा। जिसे सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। जहां तलाशी के दौरान एक थैला में करीब 12 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुई। शराब बरामदगी के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार कारोबारी मुकेश कुमार नगर पंचायत अंतर्गत गनियारी वार्ड चार का रहने वाला है। बरामदगी के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर उक्त बाइक व शराब को जप्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि बा...