भागलपुर, जुलाई 26 -- पुरैनी । संवाद सूत्र पुरैनी पुलिस एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। थाना अध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिला कि पुरैनी बथनाहा पुल शिव मंदिर के पास घर में शराब का क्रय-विक्रय किया जा रहा है। सूचना के आधार पर वहां पहुंचे तो पुलिस के वाहन को देखकर एक युवक हाथ में शराब की बोतल लेकर भागने की प्रयास करने लगे तब तक में पुलिस बल के खेदेड कर उन्हें पकड़ लिया। कागजी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी युवक की पहचान पुरैनी बघवा दियारा वार्ड 13 निवासी मो मरहूम के पुत्र मो नईम (40) के रूप में पहचान हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...