भागलपुर, नवम्बर 1 -- शंकरपुर। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर स्वच्छता कर्मियों एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली प्रखंड कार्यालय से लेकर बेहरारी पंचायत के कोल्हुआ गांव के हरिजन टोला होते हुऐ प्रखंड कार्यालय तक निकाली गयी। अभियान के तहत स्वच्छता कर्मियों ने घर-घर जाकर ग्रामीण समुदाय को मतदान के महत्व से अवगत कराया तथा आगामी 6 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान में 100% मतदान सुनिश्चित करने की अपील की। इस दौरान लोगों को प्रेरित करने को लेकर नारे भी लगाए गए। मतदान हमारा अधिकार है, इसका करें हम उपयोग सार्थक।पहले मतदान, फिर जलपान - यही है सच्चे नागरिक की पहचान। स्वच्छता कर्मियों ने संदेश दिया कि जैसे सफाई से समाज सुंदर बनता है, वैसे ही मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है। ग्रामीणों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भा...