भागलपुर, सितम्बर 13 -- आलमनगर । एक संवाददाता खुरहान के रामखेलावन झरीलाल डिग्री महाविद्यालय में विधानसभा उपाध्यक्ष ने शुक्रवार की रात भवन निर्माण का शिलान्यास किया। योजना एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से डिग्री कॉलेज में दो कमरे के भवन निर्माण के लिए करीब 14 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। जिस निर्माण का शिलान्यास स्थानीय विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने किया है विस उपाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि बिहार सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठायी है। जिससे सुदूर इलाके के शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा हम सबों का वह धरोहर है, जिससे हमारे क्षेत्र की विकास, समाज में समरसता और क्षेत्र में अमन चैन का माहौल प्रदान करती है। इसी सप्ताह में भवन निर्माण शुरू होने का उम...