भागलपुर, नवम्बर 17 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति ट्रक के चक्के के निचे दब जाने से अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के इसराइन बेला पंचायत के मधुबनी गांव का रहने वाला था। मालूम हो कि पिपरा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और स्कूटी की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में स्कूटी सवार 55 वर्षीय विपिन कुमार वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि ट्रक की चक्का सीधे उनके सिर पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि बीते कई वर्षों से सुपौल में रहकर व्यवहार न्यायालय परिसर में दुकान चलाते थे। हादसे के समय उनके साथ मौजूद मित्र सुमन सिंह ने बताया कि दोनों किसी काम से जा रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी ...