भागलपुर, नवम्बर 22 -- कुमारखंड। निज संवाददाता बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत में विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा जारी किए गए प्राक्कलित राशि 11.51 करोड़ की लागत से तरुण इंटरप्राइजेज कोलकाता को विद्युत शक्ति उप केंद्र के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। जिसमें 10 एमभीए का पीटीएआर (ट्रांसफार्मर) लगेगा। शनिवार को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार, जेई दक्षिणी भाग शंभू कुमार, जेई नॉर्थ भाग सुजीत कुमार और लाइनमैन सन्नी कुमार इस निर्माणाधीन उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान ईई अरविंद कुमार ने बताया कि काम गुणवत्ता पूर्ण होगा। किसी को कोई भी शिकायत का मौका नहीं दी जाएगी। इस विद्युत शक्ति उपकेंद्र के बन जाने से कुमारखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग और सुपौल, अररिया, ...