भागलपुर, नवम्बर 10 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के सिंगयान पंचायत के रानीपट्टी टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर से अब तक अतक्रिमण खाली नहीं हो पाया है। विद्यालय परिसर वषों से अतक्रिमण की चपेट में है। रानीपट्टी टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर का अतक्रिमण कर तवेला बना दिया गया है। स्कूल परिसर में दर्जनों पशु बंधे रहते हैं। प्रशासन की ओर से अब तक कार्रवाई नहीं होने से स्थिति अजीबोगरी बनी हुई है। स्कूल के खेल मैदान पर जाने से भी बच्चे डरते हैं। मालूम हो कि पूर्व में सीओ और राजस्व कर्मचारी विद्यालय के खेल मैदान पर रहे अतक्रिमण की जांच करने पहुंचे थे। लेकिन उसके बाद भी आज तक स्कूल मैदान से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। आज तक विद्यालय शिक्षा समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा...