भागलपुर, मार्च 17 -- मधेपुरा। वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ के तत्वाधान में दुर्गानंद विश्वास के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन पूर्व प्रति कुलपति तिलका मांझी विश्वविद्यालय डॉ कौशल किशोर मंडल की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान पर आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ कौशल किशोर मंडल ने कहा जीवन नश्वर है, परंतु व्यक्ति का कृत और उपलब्धि चिर अनंत है। दुर्गानंद विश्वास एक शिक्षक चिंतक और समाजउत्तप्रेरक के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। उन्होंने अपनी योग्यता तथा संघर्ष के बल पर समाज के समक्ष अपनी उपयोगिता प्रस्तुत की है। उपाध्यक्ष डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा दुर्गा बाबू के वाकपटुता तथा विचार के वे हमेशा प्रशांसक रहे। एक छात्र के भांति मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। समाज में उनका योगदान अनुकरणीय है। सचिव डॉ रामचंद्र प्...