भागलपुर, फरवरी 14 -- आलमनगर, एक संवाददाता। आलमनगर-माली पीडब्लूडी सड़क में लदमा धार पर करीब ढाई दशक पूर्व बना रेलिंग विहीन पुल राहगीरों के लिए खतरनाक बना हुआ है। जहां उच्च स्तरीय पुल निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने अपनी अपनी मांग रखी है। हालांकि करीब दो महीने पूर्व उक्त पुल का हिंदुस्तान अखबार में लगातार खबर छपने पर अधिकारियों के गंभीरता दिखाते हुए लोहे का रेलिंग निर्माण कराया गया। लेकिन अभी भी खतरा से बचाव के लिए पुल के दोनों ओर दोनों किनारों में बचाव के लिए क्रॉस बैरियर की आवश्यकता बतायी जा रही है। इस सड़क से वाहनों की बड़ी संख्या में आवाजाही के बाद भी हाई लेवल पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। जबकि इस सड़क से जिला मुख्यालय मधेपुरा सहित सहरसा, सुपौल, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया आदि जिलों तक जाने के लिए आलमनगर-माली सड़क से परिचालन स...