भागलपुर, नवम्बर 17 -- कुमारखंड ,निज संवाददाता। प्रखंड के रामनगर से बेलासद्दी जाने वाली रोड से पश्चिम वेदो मुखिया के घर तक जाने वाली कच्ची सड़क की हालत काफी दयनीय है। आजतक कोई भी जनप्रतिनिधि इस सड़क के जीर्णोद्धार को लेकर कभी ध्यान देना जरूरी नहीं समझा है। यह सड़क से वार्ड वासियों के लिए प्रतिदिन के लिए आवागमन का साधन है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के बाद उम्मीद जगी थी कि सड़क का निर्माण किया जा सकेगा। परंतु 25 साल बीत जाने के बाद भी इसे देखने वाला कोई नहीं है। यह सड़क रामनगर महेश पंचायत के वार्ड 12 में स्थित है। जो बरसों से उपेक्षित है। इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और इसके बन जाने से वार्ड 12 में बसे 700 से अधिक लोगों को आने जाने में सुविधा होगी। ...