भागलपुर, जुलाई 14 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि शहर के गोलबाजार स्थित भगत धर्मशाला प्रांगण में सोमवार को राजद प्रखंड एवं नगर इकाई की ओर से कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष इरफान आलम एवं संचालन नगर अध्यक्ष सुशील यादव ने किया। आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए राजद नेता इंजीनियर प्रभाष कुमार ने कहा कि यह जनसैलाब और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति साबित करती है कि बिहारीगंज सहित पूरे बिहार परिवर्तन के लिए तैयार है। हम सबको अब यह संकल्प लेना है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में राजद को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाना है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का नेतृत्व बिहार के युवाओं के लिए आशा की किरण है।यह सिर्फ एक चुनावी लड़ाई नहीं, यह सामाजिक न्याय, संवैधानिक अधिकार, युवाओं के भविष्य और जनसमस्याओं के समाधान की ल...