भागलपुर, सितम्बर 6 -- कुमारखंड । एक संवाददाता भतनी थाना क्षेत्र के बरहकुरवा 12 में रुपया लेनदेन को लेकर राजदीप यादव की गुरुवार की रात धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया। हत्याकांड में मृतक के पिता अनिल यादव ने चार नामजद व्यक्ति पर केस दर्ज कराया। भतनी थाना पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में शनिवार को जेल भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश यादव ने बताया मृतक के पिता अनिल यादव ने आवेदन देकर आरोप लगाया कि मेरे बेटा राजदीप यादव गांव के ही विजय यादव को दो लाख रुपया उधार दिया था। रुपया की मांग बराबर करने के बाद वियज यादव रुपया देने के लिए आज कल समय लेकर टाल देता था। गुरुवार की रात आरोपी विजय यादव अपने घर पर मछली खाने के लिए बुलाया था। रात में ही मेरे बेटा को विजय यादव, कारी यादव और काजल देवी धारदार हथियार से वार कर हत्या कर ...