भागलपुर, अगस्त 25 -- मधेपुरा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मंडल आयोग के चेयरमैन बीपी मंडल की जयंती राजकीय सम्मान के साथ मनाई जा रही है। विशेष अवसरों पर रविवार को सुबह स्कूली बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकली गई। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उनके पैतृक गांव मुरहू में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। डीएम तरनजोत सिंह ने बताया कि शाम को बीएन मंडल स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...