भागलपुर, जून 23 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता जिला मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, सिंहेश्वर के तीन बच्चों को सम्मान मिला। आकृति यादव, आरुषि और प्रेरणा ने राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया। जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने तीनों को योगा मेट, प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा, योग दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। उन्हें योग कला की शिक्षा दी गई। जीवन में निरोग रहने के लिए योग के महत्व को बताया गया। इससे पहले स्कूल परिसर में योग कार्यक्रम हुआ। निदेशक रूपेश कुमार रूपक और कुंदन कुमार के नेतृत्व में बच्चों ने योगाभ्यास किया। बच्चों को कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, वज्रासन और शवासन सिखाया गया। शिक्षक के मार्गदर्शन में ...