भागलपुर, जून 15 -- पुरैनी। मेंटेनेंस के अभाव में प्रखंड क्षेत्र की कई सड़कों की स्थिति जर्जर हो गई है। सड़क मेंटेनेंस की आड़ में व्यापक पैमाने पर खानापूर्ति किये जाने की भी बात कहीं जा रही है। स्थानीय लोगों ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है। दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डुमरैल गांव से वासुदेवपुर होते हुए करामा चौक जाने वाली सड़क का निर्माण कराया गया था। निर्माण कार्य के दौरान अनिमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने सड़क को जाम विरोध प्रदर्शन किया था। वरीय अधिकारी पहुंचकर बेहतर कार्य करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अधिकारी के मिली भगत से संवेदक ने खाना पूर्ति कर ली है। सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के लगभग 2 वर्ष के बाद ही जगह-जगह सड़क पर गिट्टी उखड़ना शुरू हो ...