भागलपुर, जुलाई 5 -- ग्वालपाड़ा । निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में मोहर्रम को लेकर शनिवार को जगह - जगह चौकी जुलूस निकाली गई। इस दौरान लाठी, बाना जैसे पारंपरिक शस्त्रों के सहारे हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन किया गया। चौकी जुलूस को लेकर झंझरी, पीरनगर, खोखसी, तिलाठी मुस्लिम टोला, नौहर कोठी, सरौनी, ग्वालपाड़ा, शाहपुर मुस्लिम टोला, डेफरा, सरौनी, कंटाही आदि जगहों प्रशासनिक चौकसी चरम पर देखी गई। जुलूस में शामिल ग्वालपाड़ा वार्ड 4 के मो. सुल्तान ने बताया कि पैगंबर रसूल के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम मनाया जाता है। क्रूर, अत्याचारी, जालिम यजीदी सेना से कर्बला के मैदान में भूखे - प्यासे लड़ते हुए हजरत इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ शहीद हो गए थे। इंसानियत की रक्षा के लिए उनकी शहादत को याद कर मोहर्रम मनाया जाता है। हिजरी कैलेंडर का पहल...