भागलपुर, जून 23 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि मुरलीगंज बाजार के झील चौक के पास रविवार की देर रात अज्ञात चोर ने चार दुकानों को निशाना बनाकर लाखों समान व रूपये चोरी की घटना को अंजाम दिया। सोमवार की सुबह पड़ोस के लोगो ने दुकानदार को शटर टूटने की सूचना देकर बुलाया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार, एसआई शिवजी सिंह दल बल के साथ पहुंचे। नपं के वार्ड 12 के झील चौक के पास अज्ञात चोरों ने चार दुकानों से लाखों का सामान व नगदी रूपये की चोरी कर ली।जानकारी के अनुसार अमित किराना स्टोर से करीब 50 हजार मूल्य के सामान, सोनू श्रृंगार महल से 60 हजार रुपए मूल्य के किमती सामान, सूरज जेनरल स्टोर से 50 हजार नगद और 25 हजार का सामान, प्रदीप अग्रवाल किराना दुकान से हजारों की चोरी हुई है। सोनू श्रृंगार स्टोर के दुकानदार सुनील क...