भागलपुर, जून 16 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच युवा शक्ति मधेपुरा शाखा के द्वारा अशोक वाटिका सिंहेश्वर में एक बैठक दिलीप खंडेलवाल, सुदेश शर्मा, विष्णु शर्मा, गोविंद खंडेलवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। बैठक में मधेपुरा जिले में युवा मंच के विस्तार पर चर्चा की गई। वही मौके पर मारवाड़ी युवा मंच और युवा शक्ति के अध्यक्ष सुमित कुमार नेवटिया ने कहा कि शाखा के द्वारा सीबीएसई में उत्तरीन छात्रों को संघ के द्वारा प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ते जाने कि कामना की और कहा कि समाज के युवा हर अच्छे क्षेत्र में नाम कमाते हुए हर समाज कि सेवा करते हुए अपने समाज का नाम रौशन करे । वही सचिव अंकित कुमार सुल्तानिया ने कहा कि आज बैठक में केई विंदू पर चर्चा कि गयी वहीं आने वाले सावन माह में महादेव नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के सेवा को...