भागलपुर, नवम्बर 13 -- आलमनगर, एक संवाददाता। सिंहार पंचायत के लक्ष्मीनियां गांव में बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में काउंटर केस दर्ज कराया गया है। इस मारपीट में एक दो वर्षीय बच्चा, दो महिला सहित 14 व्यक्ति जख्मी हुए हैं। सभी जख्मी व्यक्ति का आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। जिसमें चार व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी होने के कारण बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस मामले में लक्ष्मीनियां वार्ड चार के मो. अजीम की पत्नी जन्नत खातून ने गांव के हीं मो. हसीब सहित 15 नामजद व्यक्ति पर केस दर्ज कराया है। जिसमें तीन महिला आरोपी भी शामिल है। जन्नत ने इन लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने, लूटपाट करने, जान मारने की धमकी सहित अन्य आरोप में केस दर्ज कराया है। जबकि दूसरे पक्ष के लक्ष्मीनियां वार्ड चार के मो. नईम की...