भागलपुर, जून 9 -- चौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र में चौसा - भटगामा एसएच 58 के लौआलगान पूर्वी के पंचायत सरकार भवन से बिंदटोली जाने वाली सड़क पर छोटी पुलिया के पास रविवार की शाम गोली मार कर महिला की हत्या करने वाले बदमाशों का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। मालूम हो कि लौआलगान पूर्वी पंचायत के वार्ड आठ पौरा टोला निवासी बम-भोला मंडल की पत्नी मृतका पुनिता देवी (45) अपनी पुत्री प्रीत कुमारी के साथ अपने रिश्तेदार के यहा पूर्णिया जिले के ढोलबज्जा गयी थी। वहां से वापास अपने घर लौट रही थी। चौसा - भटगामा एसएच 58 के लौआलगान पूर्वी पंचायत सरकार भवन से बिंदटोली जाने वाली सड़क पर छोटी पुलिया के पास एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश पीछे से पहुंचे। रविवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे बदमाशों ने पीछे से महिला के...